वाराणसी के लोगों से संवाद में बोले PM मोदी- 21 दिन में कोरोना का युद्ध जीतेंगे
पूरे देश में लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मह 21 दिन में कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को जीत लेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि महाभारत जैसा युद्ध 18 दिनों में खत्म हो गया था। पीएम मोदी ने कहा कि महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण महारथी, सारथी थें, आज 130 करोड़ महारथियों के बलबूते पर हमें कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतना है। इसमें काशीवासियों की बहुत बड़ी भूमिका है।
काशी का अर्थ ही शिव यानी कल्याण
पीएम मोदी ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मुझे ऐसे समय में आपके बीच होना चाहिए था। लेकिन आप यहां दिल्ली में जो गतिविधियां हो रही हैं, उससे भी परिचित हैं। यहां की व्यस्तता के बावजूद मैं वाराणसी के बारे में निरंतर अपने साथियों से अपडेट ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में काशी के लोगों की बड़ी भूमिका है। काशी ज्ञान की खान है। संकट की इस घड़ी में काशी सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। आज लाकडॉउन की परिस्थिति में देश को संयम, समन्वय, साधना, सेवा और समाधान काशी देश को सीखा सकती है। काशी का अर्थ ही शिव यानी कल्याण है।
कोरोना से लाखों लोग हुए ठीक
पीएम मोदी ने कहा कि लोग कई बार जानते हुए भी सावधानी नहीं बरतते हैं। नागरिक के रूप में अपने ध्यान देना चाहिए। हमें घर में रहना चाहिए। कोरोना जैसी बीमारी से बचने का यही एक मात्र उपाय है। आप ये भी ध्यान रखिए कोरोना से संक्रमित दुनिया में एक लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। भारत में भी दर्जनों लोग कोरोने से बाहर निकले हैं।